कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की मुख्य वजह पीड़ित व्यक्ति से संपर्क

Category : देश, विदेश, | Sub Category : सभी Posted on 2020-03-22 02:13:24


कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की मुख्य वजह पीड़ित व्यक्ति से संपर्क
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की मुख्य वजह पीड़ित व्यक्ति से संपर्क विशेषज्ञ कोरोना वायरस के बारे में बताते हैं कि यह वायरस हवा में कुछ घंटे तक सक्रिय रहता है। वहीं, जमीन पर यह वायरस कुछ दिनों तक जीवित रहता है। एक ताजा रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की मुख्य वजह पीड़ित व्यक्ति से संपर्क है। साथ ही जब पीड़ित व्यक्ति खांसता है, या छींकता है तो संक्रमण खतरा अधिक बढ़ जाता है। यह वायरस हवा में 3 घंटे तक सक्रिय रहता है एक शोध की रिपोर्ट ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल आॅफ मेडिसन’ में छपी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि‘सार्स-कोव-2’ के परिवार से संबंध रखने वाले कोरोना वायरस कितने समय तक सरवाइव कर सकता है। यह रिपोर्ट अमेरिका में वायरस से 100 लोगों की मौत के बाद आई हैं। इस शोध के अनुसार, जब कोई पीड़ित व्यक्ति खांसता है, या छींकता है तो यह वायरस हवा में फैल जाता है और तकरीबन 3 घंटे तक सक्रिय रहता है। वहीं, प्लास्टिक और स्टील की बर्तन पर तीन दिनों तक जीवित रह सकता है। जबकि गत्ते ( कार्डबोर्ड ) पर यह एक दिन तक जीवित रहता है। कॉपर पर यह 4 घंटे तक सक्रिय रहता है। इस शोध में आगे बताया गया है कि 46 मिनट के बाद हवा में मौजूद वायरस का 50 फीसदी काम करना बंद कर देता है। इसका मतलब यह है कि तकरीबन 45 मिनट में 50 फीसदी वायरस मर जाते हैं। वहीं, अगले 1 घंटे और 6 मिनटों में 75 फीसदी वायरस का असर खत्म हो जाता है। जबकि, 25 फीसदी वायरस सक्रिय रहता है। खुद को आइसोलेट रखें इस बारे में शोधकर्ता छममसजरम अंद क्वतमउंसमद ने कहा कि स्टील की बर्तन पर वायरस 5 घंटे 38 मिनट तक सक्रिय रहता है। इसके बाद कोरोना वायरस निष्क्रिय हो जाता है। जबकि प्लास्टिक पर वायरस 6 घंटे 49 मिनट तक सक्रिय रहता है। ऐसे में हम लोगों को सलाह देना चाहते हैं कि आप खुद को आइसोलेट रखें। इस शोध में ै।त्ै-ब्वट-2 और ै।त्ै-ब्वट-1 में भी तुलना की गई। इसके परिणाम में बहुत बदलाव देखे गए। कोरोना वायरस के फैलने की मुख्य वजह संक्रमित लोगों के संपर्क में आना।
Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: