कश्मीर फाइल्स फिल्म पर खड़ा किया शर्मनाक विवाद
टूलकिट गैंग के हाथ काफी लंबे हैं. उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन प्राप्त है. यह बात किसान आंदोलन के समय नजर आई थी तो अब यह कश्मीर फाइल्स फिल्म पर गोवा फिल्म फेस्टिवल 2022 में उठे विवाद से सामने आ गई है. इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जूरी अध्यक्ष के लदव नापिद ने विवेक अग्निहो.ी की फिल्म कश्मीर फाइल्स का प्रोपगंडा फिल्म बता कर विवाद खड़ा कर दिया. हालांकि इस के लिये इजराइल के राजदूत ने माफी मांगी.
लवद नापित ने इस प्रकार का विवादास्पद बयान देकर हंगामा खड़ा किया हो ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह इजराइल तक के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं. वैसे भी द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजियों के हाथों नरसंहार और प्रताड़ना झेल चुके यहुदियों के बनाए देश इजराइल में उन्मादी जिहादियों के हाथों नरसंहार झेल चुके कश्मीरी पंडितों की व्यथा पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का विरोध समझ के परे है.
लेकिन देश में मोदी सरकार के खिलाफ टूलकिट के माध्यम से माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रहे लोगों ने तत्काल लवद नापित के बयान को हाथोंहाथ लिया और मोदी सरकार पर हमला बोल दिया. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने आठ साल में कश्मीरी पंडितों के लिये कुछ नहीं किया. इस विफलता से ध्यान हटाने के लिये ही कश्मीर फाइल्स फिल्म का उपयोग किया जा रहा है.
हालांकि यह कहने का साहस कोई नहीं करता कि कश्मीर फाइल्स फिल्म में दिखाया गया घटना़क्रम गलत है. फिल्म विरोधी बस यही चालते हैं कि इस क्रूरता को फिल्म में बताया नहीं जाए बल्कि इस पर परदा डाल कर रखा जाए. फिल्म की लवद नापित की शर्मनाक बयानबाजी के समर्थन में उतरे लोगों का तत्काल सक्रिय हो जाना बताता है कि यह एक षडयंत्र के तहत हुआ है.