न्यूज अपडेट 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार रात 09.00

Category : मेरी बात - ओमप्रकाश गौड़ | Sub Category : सभी Posted on 2022-10-21 11:29:50


न्यूज अपडेट 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार रात 09.00

न्यूज अपडेट 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार रात 09.00
सेना के हेलीकाप्टर के क्रेश में चार की मौत
अरूणाचल प्रदेश में सेना के एक हेलीकाप्टर के क्रेश हो जाने से चार लोगों की मौत हो गई. यह क्रेश चीन सीमा के समीप हुआ है. सेना औा वायुसेना के प्रयास से चार लोगों के शव मिल गये हैं. एक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. क्रेश के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस हेलीकाप्टर ने पांच लोगों के साथ असम-अरूणाचल की सीमा पर स्थित लिकाबाली हवाई पट्टी से नियमित अभ्यास के सिलसिले में सुबह 10.43 बजे उड़ान भरी थी.

-------------------------------

न्यूज अपडेट 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार रात 8.55
मातृभाषा की बजेगा डंका
नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकूलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) में एक आठ साल की उम्र तक के बच्चे को मात्भाषा में शिक्षा देने पर जोर है. यह जुलाई से शुरू होने वाले अगले शिक्षा सत्र 2023-24 में इसे लागू किया जाना है. यानि नर्ससी, केजी 1, केजी 2 और पहली से पांचवी तक भाषाई विवाद अपने आप खत्म हो जाएगा. न संस्कृत का झगड़ा न अंग्रजी का विरोध न ही हिंदी थोपने का विरोध. हां एक विषय के तौर भले ही उसे हिंदी और अंग्रेजी को पढ़ाने की व्यवस्था चल सकती है. इससे अंग्रेजी को अच्छी शक्षा के स्तर से जोड़ने वालों को भी इससे संतुष्टि मिल जाएगी.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: