पाकिस्तान को मदद देश के खिलाफ है जनाब. क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद कर खुद सौ सौ जख्म खा रहा है और हिंदुस्तान को हजारों हजार जख्म दे रहा है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने में देश के वीर जवानों को कुर्बानियां देनी पड़ रही हैं. ऐसी मदद अगर मानवता की आड़ में भी दी जाए तो यह देशभक्ति के साथ सही सलुक कदापि नहीं कहा जाएगा. देशद्रोह कहने से कई लोगों को जरा ज्यादा मिर्ची लग जाएगी इसलिये उससे परहेज करना ही बेहतर है.