क्या राहुल गांधी गिरफ्तार होंगे ?

Category : मेरी बात - ओमप्रकाश गौड़ | Sub Category : सभी Posted on 2022-08-04 05:16:44


क्या राहुल गांधी गिरफ्तार होंगे ?

4 अगस्त. यह लाख टके का सवाल बना हुआ है कि क्या राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में गिरफ्तार होंगे? वैसे इस सवाल का जवाब इस मामले को सबसे पहले उठाने वाले सुब्रमण्यिम स्वामी दे चुके हैं कि इस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की गिरफ्तारी होगी. क्योंकि जिन कागजातों के आधार पर उन्होंने अदालत के माध्यम से प्रकारण दर्ज करवाया है उनमें दम है तभी उस अदालत के कहने पर प्रकरण दर्ज किया गया था. स्वामी यह चुटकी लेने से भी नहीं चुकते हैं कि अगर गिरफ्तारी से बचना हो तो संबंधित लोग देश छोड़ जाएं. यह बात और है कि यह संभव नहीं है. सारा मामला देश की अदालतों में ही लड़ा जाएगा और गिरफ्तारी अभी दूर की कोड़ी है.
पर फिर भी देश में जो हल्ला इस मामले को लेकर मचा हुआ है उससे इस सवाल पर विचार करने में कोई हर्ज नहीं है कि क्या श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की गिरफ्तारी होगी.
जितने लोगों से बात करो उनमें से ज्यादातर का मानना है कि कभी न कभी इस मामले में राहुल गांधी की गिरफ्तारी तो होगी. पर सोनिया गांधी को लेकर ढ़ील बरती जाएगी इसका कारण उनकी उम्र और बीमारी है.
लोगों का कहना है कि ईडी की कार्यवाही में मोदी सरकार दखल नहीं देती है यह ज्यादा विश्वसनीय तर्क नहीं लगता है. मोदी सरकार इन गिरफ्तारियों के राजनीतिक नफा नुकसान को लेकर ज्यादा स्पष्ट नहीं है इसलिये वह दूर से तमाशा देख रही है और ईडी को तेजी से कार्यवाही का संकेत देकर चुप है. वर्तमान भाजपा नेतृत्व खतरों का खिलाड़ी है और हो सकता है वह यह  खतरा भी उठा ले.
वैसे गांधी परिवार को लग रहा है कि गिरफ्तारियां तो होंगी यह काफी सारे लोगों का मानना है. सारे पाप का ढीकरा स्वर्गीय मोतीलाल वोरा पर डालने की कोशिश्ज्ञ हो रही है. पर यह सवाल तो जायज है कि क्या किसी संस्था के एकाउंटेंट को यह हक होता है कि वह कुछ भी काला पीला बिना  मालिकों की इजाजत के कर सके. हां बेईमान अकाउंटेंटों की बात और है. जो स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी को जानते हैं कि उनकी ईमानदारी, गरीबों के प्रति निष्ठा निर्विवाद और निष्कलंकित रही है. उनकी निष्ठा गांधी परिवार के साथ थी जो अंतिम समय तक बनी रही. स्वर्गीय मोतीलाल वोरा आज होते और गांधी परिवार इस दोष को उन्हें अपने सिर लेने को कहता  तो निष्ठावान वोराजी शायद मान जाते. पर वे तो इस दुनिया में नहीं है इसलिये सारे सवाल काल्पनिक होकर रह गये हैं.
पर जब राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित सारे लोग वकीलों की सलाह पर सारा दोष वोरा जी के सिर डालने को तुल गये हैं तो ईडी के पास कागजातों के माध्यम से सारा मामला साबित करने का दबाव बन गया है. इसीलिये उसने नेशनल हेराल्ड परिसर पर छापामारी की. अकाउंट सर्विसेज देने वालों पर छोपे मारे ताकि दस्तावेजी प्रमाणों की पुष्टि को मजबूत बनाया जा सके.
वहीं पूछताछ को प्रभावी बनाने के लिये संबंधित लोगों को आमने सामने बिठाकर सवाल पूछने का प्रभावी तरीका रहा है. यह सबसे ज्यादा प्रभावी तभी रह पात है जब पूछताछ संबंधितों के हिरासत में रहते हो. इसलिये भी ईडी गिरफ्तारी का विकल्प अपना ले तो कोई आश्चर्य बात नहीं होनी चाहिये.
गिरफ्तारी का काम जल्दी हो सकता है. दस्तावेजों से छेड़छाड़ न हो पाए इसलिये सोनियाजी, राहुल गांधी के आवासों के पास पुलिस बढ़ाई गई है. वह मौके पर भीड़ को संभाल पाएगी.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: