4 अगस्त. उडन परी पीटी उषा ने राज्यसभा में खिलाडियों को लेकर होने वाले प्रतिबंधित पदार्थो के उपयोग को लेकर बनाए जा रहे विधेयक का स्वागत करते हुए सुझाव दिये. उन्होंने उनका उत्साहवर्धन करने वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात का उल्लेख करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया. वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाड़ियों के प्रति उदार रवैया का उल्लेख और उनसे मुलाकात को भी याद किया.
साथ ही सुझाव दिया कि स्पोर्ट्स मेडिसन पर ज्यादा से ज्यादा काम किया जाए. इस विभाग को प्रधानमंत्री स्वयं देखें. यह शायद मोदीजी की कार्यक्षमता की सराहना थी.
यह सच है कि आजकल प्रतिबंधित पदार्थो के सेवन के दोषी जो खिलाड़ी निकलते हैं उनमें से ज्यादातर को यह पता ही नहीं होता है कि जो विटामिन सप्लीमेंट उन्हें दिया जा रहा है उसके कारण भी यह समस्या पैदा हो सकती है. उनके कोच और अन्य खेल अधिकारियों को भी पता नहीं होता है. अनजाने में वे जाल में फंस कर अपना खेल केरियर फंसा लेते हैं. इसलिये इस क्षेत्र में निश्चित ही जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा रिसर्च की बहुत ज्यादा जरूरत है ताकि खिलाड़ियों का केरियर चौपट होने से बचा रहे.