अखिलेश ने राज्यसभा में टिकट बांटने में कई निशाने साधे हैं. जयंत से जाट वोट बैंक साधा, दूसरे साथी से सपा को साधा तो तीसरे कपिल सिब्बल से दूर जाते आजम खान को साधने की कोशिश की है. अखिलेश को पता है कि जल्दी ही उन्हें ईडी और सीबीआई का सामना करना है इसलिये सिब्बल वहां भी काम आएंगे.