हम भारत के लोग.

Category : आजाद अभिव्यक्ति | Sub Category : सभी Posted on 2022-01-24 00:17:37


हम भारत के लोग.

-श्री शिव प्रकाश जी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी 24 जनवरी. देश ने अपना संविधान 26 जनवरी 1950 को स्वीकार किया. संविधान स्वीकृति के बाद हम गणतांत्रिक देश बन गये. देश की भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक विषमताओं को ध्यान में रखते हुए हमारे संविधान निर्माताओं ने भविष्य में देश के सम्मुख आने वाली चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम संविधान देश को दिया. संविधान की प्रस्तावना का प्रारम्भ करते हुए उन्होंने हम भारत के लोग कहा. हम भारत के लोग अर्थात् अब हम स्वतंत्र सम्प्रभुता सम्पन्न गणतंत्र हैं. अब हम किसी विदेशी सत्ता के अधीन नहीं हैं. हमारा संविधान भी किसी विदेशी सत्ता द्वारा निर्देशित एवं निर्मित नहीं है. यह संविधान हमारे प्रतिनिधियों द्वारा अर्थात हमने ही बनाया है. इसका अर्थ हमारे द्वारा, हमारे लिए जिसको हम स्वीकार अथवा आत्मार्पित कर रहे हैं.
‘‘हम भारत के लोग’’ देश के स्वतंत्र होते समय लगभग 40 करोड़, जो अब बढ़कर लगभग 138 करोड़ हो गये हैं. अब हम ही अपने भाग्य के निर्माता हैं. प्राचीन समय से अपने देश में एक कहावत प्रचलित है कि ‘‘यथा राजा तथा प्रजा’’. स्वतंत्रता से पूर्व हमारे देश में राजतंत्र था. राजपरिवार से राजा चुना जाता था. राजा की नीतियों का अनुसरण प्रजा के करने के कारण यथा राजा तथा प्रजा की यह कहावत प्रचलित हुई होगी. स्वतंत्रता के पश्चात् हमने लोकतंत्र स्वीकृत किया जिसके परिणाम स्वरूप जनता के वोट से जन प्रतिनिधि चुने जाने लगे. चुने हुए जनप्रतिनिधियों के संख्या बल से बहुमत प्राप्त दल, सरकार का गठन करता है. अतः अब हम अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनते हैं. इस कारण जैसा चयन हम करेंगे वैसा हमारा प्रतिनिधि होगा. इसलिए कहावत को ऐसा भी कहा जा सकता है कि यथा प्रजा तथा राजा. इस कारण देशहित का विचार करके मतदान करने वाला समाज गढ़ना प्रमुख कार्य देश के अग्रणी लोगों का है. पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने इस कार्य को ‘‘लोकमन संस्कार’’ कहा है.
जब हम हम भारत के लोग सम्बोधन करते हैं तब देश की 138 करोड़ जनसंख्या से इसका सन्दर्भ जुड़ता है. लेकिन 138 करोड़ भारतीयों का मन एवं संस्कार और संस्कार के आधार पर व्यवहार कैसा है, इसका भी विचार करना आवश्यक है. हिमालय से सागर, गुजरात से मणिपुर अर्थात उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम् विशाल 38.87 लाख वर्ग किलोमीटर विस्तृत भू-भाग वाला भारत देश है. भौगोलिक, जलवायु, मौसम आदि के आधार पर अनेक प्रकार की विविधता के दर्शन यहाँ पर होते हैं. भाषा के सन्दर्भ में कहा जाता है कि कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर बानी. इसी कारण संविधान द्वारा स्वीकृत 22 भाषा एवं क्षेत्रीय आधार पर 129 से अधिक बोली बोली जाती हैं. खान-पान, वेशभूषा, जन्म, धार्मिक आस्थाए शिक्षा एवं आर्थिक आधार अनेक प्रकार की विविधता निर्माण करते हैं. सतही दृष्टि रखने वाले लोग इन विविधताओं में भेद को देखते हैं.
गुलामी के लम्बे अन्तराल में हम स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत रहे. इस कारण गतिशील समाज में अपनी समाज रचना के सन्दर्भ में बार-बार विचार करने की जो आवश्यकता रहती है वह हम नहीं कर सके. जो समाज व्यवस्था काल बाहय हो गयी थी, उसका पुनर्विचार भी नहीं हुआ. इस कारण अस्पृश्यता, वर्ण-भेद आदि ने हमारे समाज को जंजीर के समान जकड़ लिया. आज भी जिसके उदाहरण देश में अनेक घटनाओं में प्रकट होते रहते हैं. लक्ष्य से भटकाव अथवा लक्ष्य विहीन समाज होने के कारण हमारी स्वार्थी वृत्ति ने भी अनेक दोष हमारे अंदर उत्पन्न किये। महिलाओं के प्रति दृष्टि अथवा अनेक कुरीतियों का जन्म इसी स्वार्थी मानसिकता का परिणाम है.
भारत के पास प्राचीन सांस्कृतिक विरासत एवं विश्व को दिशा देने में सक्षम ज्ञान परम्परा है. आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने के लिए पर्याप्त कृषि योग्य भूमि, जल एवं वन सम्पदा तथा प्रचुर श्रम शक्ति उपलब्ध है. इन तीनों गुणों के आधार पर हम विश्व की महाशक्ति हो सकते हैं जो वैश्विक ताकतें भारत को बढ़ती ताकत के रूप में देखना नहीं चाहती, वह भी भारत को कमजोर करने के लिए भारतीय समाज में विभेदो को बढ़ाने का सुनियोजित प्रयास कर रही हैं. एकात्मता को खंडित करने में कुछ मात्रा में इन लोगो ने सफलता भी प्राप्त की है. गुलामी के कालखंड से ही इन शक्तियों ने भारतीय समाज को कमजोर करने के अनेक प्रयास किये. विभेदो को बढ़ाने के लिए अनेक सिद्धांत गढ़े. उत्तर-दक्षिण, आर्य-द्रविड़, आदिवासी-शहरवासी, भारत एक राष्ट्र नहीं, अनेक राष्ट्रों का समूह, जैसे अनेक सिद्धांत इसी अलगाववादी प्रवृत्ति को बढ़ाने की मानसिकता के उदाहरण हैं. छोटी-छोटी पहचान को आधार बनाकर आंदोलन खड़े करना एवं अलगाव के बीज बोकर संघर्ष खड़ा करना इसका प्रयास सुनियोजित तरीके से चल रहा है. कुछ समय पूर्व पूना का मराठा-अनुसूचित जाति संघर्ष, सिख-हिंदू संघर्ष के आधार पर आतंक को प्रश्रय, स्पृश्यता-अस्पृश्यता को आधार बनाकर गुजरात एवं उत्तर प्रदेश की घटनाएं इसी अलगाववादी मानसिकता से ऊपजे ताजा उदाहरण हैं. नए-नए सिद्धांतों को गढ़ना, ऐतिहासिक घटनाओं को संदर्भ से काटकर नए-नए संदर्भों में प्रस्तुत करना, छोटे-छोटे विषयों को बढ़ाकर हिंसा फैलाना, हिंसा फैलाने वाले संगठनों को बौद्धिक धरातल देकर संरक्षण करना, ऐसे कार्य करने वालों को समाज में मान्यता प्रदान करना यह एक व्यवस्थित संजाल संपूर्ण देश में फैला है। कभी गरीबी, पिछड़ापन, पर्यावरण आदि का सहारा लेकर कार्य करने वाली शक्तियों को पहचानना आवश्यक है. केवल संगठनों का नाम नेतृत्वकर्ता चेहरे बदलते हैं, देश विभाजक मानसिकता एक ही है.
हम भारत के लोग जब तक परस्पर इतने विभेदों में बंटे रहेंगे एवं अज्ञानतावश अनेक प्रकार के षड्यंत्रों का शिकार बनते रहेंगे तब तक संविधान में व्यक्त संकल्पों की पूर्ति संभव नहीं है. अतः हमें विविधता में एकता को आत्मसात करना होगा. अलग-अलग जातियों, प्रांतों में जन्म लेने के बाद भी एवं अलग-अलग पूजा पद्धतियों में आस्था रखने के बाद भी हम एक ही भारत भूमि की संतान हैं. यह शस्य-श्यामला भूमि हमारी मां है. मां-पुत्र का यह संबंध हमारे मध्य भाईचारा निर्माण करता है. हमारी सभी की एक साझी विरासत है, हमारी संस्कृति हम को जोड़ती है. समाज सुधारक, अलग-अलग गुणों को आधार मानकर उपदेश देने वाले उपदेशक भारत की सुरक्षा के लिए बलिदान देने वाले सभी महापुरुष हमारे अपने हैं. हम सभी उनकी संतान हैं। प्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया ने इसी आधार पर कहा था कि इस देश को जोड़ने वाले तत्व राम, कृष्ण, शिव हैं. हमको इसी एकात्मता के दर्शन करने होंगे. जय-पराजय में प्रकट होने वाली प्रतिक्रिया एवं परिणामों को हम सभी ने समान रूप से भोगा है. विश्व में अपने भारत देश को अग्रणी देश बनाना यह लक्ष्य हम सभी 138 करोड़ भारतीयों को एक दिशा में चलने के लिए प्रेरित करेगा.
हमारे संविधान निर्माताओं ने जब हमको हम भारत के लोग कहकर संबोधित किया, तब इसका संबंध केवल आबादी तक सीमित नहीं होगा. उनकी दृष्टि में एकात्म, समरस, समान लक्ष्य वाला समाज रहा होगा, जिसमें किसी भी प्रकार की विषमता नहीं होगी, समान अवसर एवं सभी को न्याय होगा. जिसका अपना संकल्प, अपना लक्ष्य होगा. गरीबी भगाकर, आर्थिक समृद्धि लाकर एक मन वाला, एक रस समाज जिसमें भारत के प्रति भक्ति, संस्कृति एवं महापुरुषों के प्रति गौरव एवं समान लक्ष्य वाला एक समाज बनाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। विश्व के अग्रणी देशों ने अपने समाज में इन गुणों की वृद्धि कर अपने देश को विश्व में अग्रणी बनाया है.
इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. गणतंत्र दिवस की शुभ बेला पर इसी विविधता में एकता के दर्शन करते हुए हम अपने संविधान निर्माताओं की आकांक्षा एवं अपने महापुरुषों की इच्छा को पूर्ण करने का संकल्प लें. तभी हम श्हम भारत के लोगश् कहलाने के सच्चे अधिकारी होंगे.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: