भोपाल, 20 जनवरी(विजय गुप्ता) स्वास्थ्य विभाग और अज़ीम प्रेमजी फॉउंडेशन ने साथ मिलकर बैरसिया के ललरिया सेक्टर के दूरस्थ दोहया क्षेत्र में ग्राम शालाखेड़ी एवं बुगली में मोबाइल टीम के साथ जाकर वैक्सीनेशन कार्य किया. टीम ने 70 लोगों को वेक्सीन लगाई.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ललरिया सेक्टर सुपरवाइजर बीके श्रीवास्तव एवं सीएचओ ज्योति दाते, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन बैरसिया से श्री जितेंद्र कुमार पंथी एवं आनंद राजपूत शालाखेड़ी में नागरिकों को 15 सेकंड डोज और 38 किशोर को फर्स्ट डोज बुगाली में किशोरों को 2 फर्स्ट डोज और नागरिकों को 38 सेकंड डोज गाँव के बाहर रास्ते में लगाये गए. इस प्रकार ग्राम शालाखेड़ी, बुगली में सेकंड डोज एवं शेष रहे बच्चों का पहला डोज लगाया गया.
सहयोग - राजेश बैन, जनसंपर्क भोपाल