छतरपुर, 19 जनवरी(शिवम तिवारी) मुख्यमंत्री के आव्हान पर जिले के निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों को निजी स्पांसरशिप के तहत मदद करने के उ६ेश्य से सीईओ जिला पंचायत ए.बी. सिंह और जनपद पंचायत छतरपुर के सीईओ मज़हर अली द्वारा 2-2 बच्चों की जिम्मेदारी लेते हुये निराश्रित बालकों के संरक्षकों, पालको एवं निकट के रिश्तेदारों को 2-2 हजार रुपये की प्रदान की गई. यह सहायता राशि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं देखरेख पर व्यय होगी. महिला एवं बाल विकास द्वारा निराश्रित बच्चों की मदद के लिये अधिकारियों एवं समुदाय से सहयोग करने की अपील की गई है.
सहयोग - सुनील सिलावट, जनसंपर्क छतरपुर