भोपाल, 20 जनवरी. श्रद्धेय कुशाभाऊ संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए जीवन भर जुटे रहे. उनके जन्मशताब्दी वर्ष को भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व के रूप में मना रही है. श्रद्धेय ठाकरे जी की परंपरा के अनुसार ही भाजपा के 20 हजार बूथ विस्तारक अगले 10 दिनों में पूरे मध्यप्रदेश के प्रत्येक बूथ पर जाने वाले हैं. प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर उनका प्रवास 20 जनवरी से शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, सह संगठन महामंत्री,पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि प्रदेश के विभिन्न बूथों पर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए दी. पत्रकारवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने भोपाल जिले में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी.
चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही योजना
श्री अग्रवाल ने बताया कि बूथ विस्तारक योजना प्रदेश में विभिन्न चरणों में आगे बढ़ रही है. इस योजना में 26 दिसम्बर को मंडल विस्तारकों की कार्यशालाएं आयोजित की गई थीं एवं उनके प्रशिक्षकों का एक प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित किया गया था. 5 एवं 6 जनवरी को प्रदेश के 14 स्थानों पर सभी मंडल विस्तारकों और मंडल अध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसके बाद मंडल विस्तारकों द्वारा अपने-अपने मंडल में जाकर मंडल कार्यसमिति आयोजित की गई. सभी 1070 मंडल विस्तारकों द्वारा कार्यसमिति बैठक के साथ शक्ति केंद्र की बैठक एवं बूथों पर प्रवास करते हुए निरीक्षण किया गया.
मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे योजना का शुभारंभ
श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वावलंबी मंडल और सक्षम बूथ हमारा लक्ष्य है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को दिया है. प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ता संकल्प को सिद्ध करने में लगे हैं. 20 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा राजनगर विधानसभा के उदयपुरा मंडल के अंतर्गत 171 नंबर बूथ पर रहकर अभियान का श्रीगणेश किया. 20 जनवरी को ही प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत इछावर विधानसभा से, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते लखनादोन से, श्री प्रहलाद पटेल जबेरा के तेंदूखेड़ा से बूथ विस्तारक योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी 21 जनवरी को सोनकच्छ से योजना का शुभारंभ किया.
नई सदी की भाजपा को गति देगा संगठन एप्प
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धेय ठाकरे जी ने संगठन का विस्तार एवं समयदान करते हुए समर्पित कार्यकर्ताओं की एक पीढ़ी खड़ी की. उनके जन्मशताब्दी वर्ष में हम उनकी परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बूथ विस्तारक योजना में पार्टी के 65 हजार बूथों पर 20 हजार विस्तारक प्रत्येक दिन 10 घंटे देंगे. इसका मतलब है 20 लाख घंटे बूथ के काम के लिए नियोजित होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटाइलाजेशन के आज के दौर में भी प्रत्येक बूथ से जीवंत संपर्क हो और कहीं से भी किसी बूथ की रचना को देखा जा सके, इसके लिए हमने संगठन एप्प बनाया है. इस एप्प के माध्यम से 20 जनवरी को बूथ समिति, पन्ना समिति और की-वोटर्स का पंजीकरण किया जायेगा. जिसमें उनके नाम, नंबर एवं पता सहित तमाम जानकारी रहेगी. एप्प में समितियों के पंजीकरण के साथ ही एक रजिस्टर भी दिया जा रहा है, जिसमें भी सारी जानकारी दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल डाटा कलेक्शन का काम नहीं है, बल्कि यह बूथ पर ठाकरे जी के मंत्र को सिद्ध करने का काम है. श्री अग्रवाल ने कहा कि संगठन एप्प के माध्यम से पुरानी परंपराओं के साथ नई सदी के भाजपा आगे बढ़ेगी.
बूथ समितियां आयोजित करेंगी कार्यक्रम
पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ समिति के लिए साल भर में 22 काम तय किये गये हैं, जिनमें से 6 आयोजन विशेष तौर पर किए जाने हैं. 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 23 जून को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, जन्माष्टमी पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती, 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती एवं 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती. इन 6 कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा चुनाव परिणामों के आधार पर बूथों का ग्रेडेशन भी किया गया है. जहां हमें 70 प्रतिशत से अधिक वोट मिलते हैं वह ए ग्रेड बूथ होगा. इस प्रकार से बूथ समिति बूथों को अपग्रेड करने का काम करेगी. सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी भाजपा के मंत्र के अनुसार प्रत्येक जाति, पंथ, मजहब और वर्ग को बूथ से जोड़कर बूथ को मजबूत करने का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक महीने बूथ समिति के द्वारा सुना जायेगा, जिसके पश्चात् बूथ समिति की बैठक होगी.
सहयोग - लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश मीडिया प्रभारी भोपाल