इंदौर, 20 जनवरी. जैन समाज के अंतराष्ट्रीय पत्रिका एवं टीवी नवकार महामंत्र टाइम्स द्वारा जैन समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु अनूठी पहल की गयी है. नवकार महामंत्र टाइम्स के प्रधान विनायक अशोक लुनिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है की जैन समाज के बेरोजगार युवाओं को उनके रूचि अनुसार स्किल डेवलोपमेन्ट कोर्स करवा कर उनको रोजगार स्थापित करवाने एवं नौकरी उपलबध करवाने के उदेश्य से स्किल डेवलोपमेन्ट कोर्स करवाया जा रहा है. श्री लुनिया ने कहा की इस कार्य हेतु जिला स्तर पर टीम गठित की जा रही है जिसमे एक मुख्य संचालक के साथ ही उनके सहयोगी समाज के बेरोजगार युवा वर्ग को पंजीकृत कर के उनको रूचि अनुसार लिस्टिंग करेंगे जिसके पश्चात् ट्रेनिंग एवं रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.
मध्य प्रदेश के लिए ये जिलाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. भरतेश जैन - ग्वालियर, अतुल जैन - शिवपुरी अंचल, संकेत जैन - शिवपुरी शहरी, शोभित जैन - विदिशा, मनीष कुमट - झाबुआ, पियूष जैन - अलीराजपुर, सौरभ जैन - अशोकनगर, जीवन जैन - नागदा, जिला उज्जैन.