जबलपुर 18 जनवरी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजमाता जी और कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे संगठन मनीषियों ने जनसंघ और फिर भाजपा पूरे देश मे खड़ा किया उस संगठन के विस्तार का दायित्व प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता का है. बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से हम अपने कार्य का विस्तार तो करेंगे ही साथ हम संगठन के सुदृढ़ीकरण के अभियान में भी जुटेंगे. यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने जबलपुर में बूथ विस्तारक योजना को लेकर आयोजित विधानसभा प्रशिक्षकों की संभागीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं.
हर बूथ में 51 प्रतिशत वोट शेयर भाजपा का हो - श्री मुरलीधर राव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने कहा हमारी पार्टी का वोट शेयर अभी 40 प्रतिशत है और इसे हमे 11 प्रतिशत बढ़ाते हुए 51 प्रतिशत तक करना है. हम यदि हर बूथ में 51 प्रतिशत वोट पाने में सफल हो गए तो आने वाले समय मे हमें कोई भी नही हरा सकता है और इसके लिए यह बूथ विस्तारक योजना बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि यह योजना पार्टी का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। इसे सफल बनाने में हमें जुटना है.
बूथ पर 20 लाख घण्टे देकर कार्यकर्ता रचेंगे इतिहास
श्री राव ने कहा दीनदयाल जी, ठाकरे जी जैसे तपस्वियों ने पार्टी को यहाँ तक पहुँचाया है और उन्होंने जो किया उसे उनके जाने के बाद भी हम सब याद करते है इसीलिए आप भी मिलकर ऐसा कार्य करे ताकि आने वाले समय मे आपके योगदान को याद किया जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ 20 हजार कार्यकर्ता 100 घंटे देकर कुल 20 लाख घण्टे बूथ पर देंगे यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड होगा और इससे हमारा संगठन का विस्तार होगा.
ठाकरे जी के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व - विष्णुदत्त शर्मा
संभागीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन की पूरे देश में अलग पहचान है और इस संगठन को खड़ा करने में अमिट योगदान स्व ठाकरे जी का रहा है, इस योगदान को आज की पीढ़ी तक पहुँचाने का दायित्व हम सभी का है. उन्होंने कहा कि ठाकरे जी ने अपना एक एक पल संगठन के विस्तार में लगाया और हम उनके कार्य को आगे बढ़ाते हुए बूथ तक संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ विस्तारकों के माध्यम से अपने कार्य को गति देंगे.
हमारा संगठन बहुत मजबूत, नीचे तक ले जाएं योजना
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि 20 जनवरी से 10 दिनों में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बूथों पर होगा और बूथ में करने वाले करणीय कार्याे को संपादित करेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यशाला में आईटी विभाग द्वारा जो प्रजेंटेशन दिया गया उसे भी समझते हुए सभी को पार्टी द्वारा लांच किए गए ‘‘संगठन’’ एप्प में आवश्यक जानकारी को भेजना है और इसी के साथ ही मैन्युल भी बूथ समिति को पंजीबद्ध करना है. श्री शर्मा ने कहा हमारा संगठन बहुत मजबूत है इसीलिए हमारे लिए यह कार्य बड़ा नही है किंतु यदि हम पूरी तन्मयता से अपने कार्य में जुटेंगे तो योजना को नीचे तक ले जा सकेंगे.
कार्यशाला में ये हुए शामिल
संभागीय कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री विधायक शरतेन्दु तिवारी ने प्रस्तावना रखते हुए बूथ विस्तारक योजना की जानकारी दी. आईटी प्रभारी द्वारा संगठन एप्प की जानकारी दी गई. स्वागत उद्बोधन जिला प्रभारी श्री वीरेंद्र गुप्ता एवं संचालन श्री रजनीश यादव ने किया. कार्यशाला में वरिष्ठ विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील तिवारी इंदु, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार, श्री प्रभात साहू, श्री आनंद बर्नार्ड, डॉ जितेंद्र जामदार, श्री अभिलाष पांडे, श्री शरद अग्रवाल, श्रीमती अश्वनी परांजपे, श्री प्रशांत तिवारी सहित जबलपुर संभाग के सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला कार्यालय मंत्री, जिला आईटी प्रभारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी एवं विधानसभा प्रशिक्षक उपस्थित थे.
सहयोग - लोकेंद्र पाराशर प्रदेश मीडिया प्रभारी भोपाल