सांसद, विधायक से प्राप्त शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें - सीईओ श्री मिश्रा.

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2022-01-18 01:25:41


सांसद, विधायक से प्राप्त शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें - सीईओ श्री मिश्रा.

भोपाल, 17 जनवरी (विजय गुप्ता) कलेक्ट्रेट के सभागृह में सोमवार को टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा ने कहा कि सांसद, विधायकों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण शीघ्र किया जाये और प्रकरण के संबंध में उनके निज सहायकों को पत्र भेजा जाना सुनिश्चित करें.
सीईओ श्री मिश्रा ने जिले में शीत लहर से फसलों के संबंध में उप संचालक, कृषि से जानकारी ली. उन्होनें कहा कि शीत लहर से फिलहाल फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने उप संचालक, कृषि को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये. सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि बैरसिया और फंदा में भी कोविड संक्रमण की शुरूआत में कुछ प्रकरण आना शुरू हो गये हैं. उन्होंने बैरसिया और फंदा में कोविड केयर सेंटर शुरू करने के निर्देश दिये.
सीईओ श्री मिश्रा ने फ्रंट लाईन वर्करों को बूस्टर डोज शीघ्र लगाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जाना है, जिसके संबंध में अपने विभाग से संबंधित प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें. सीईओ श्री मिश्रा ने समाधान ऑनलाईन, सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की. उन्होंने प्रकरणों पर समय सीमा में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विभिन्न प्रवासों के दौरान एवं निवास पर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के भी निर्देश दिये सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी अपने प्रवास के दौरान राशन दुकानों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें. उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन दुकानों के निरीक्षण संबंधी बिन्दुओं की जानकारी सभी जिला अधिकारियों को उपलब्ध करायें. सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि किसी भी विभाग की कोई जमीन प्रायवेट व्यक्ति द्वारा कब्जा कर ली गई है, इसकी शिकायत संबंधित एसडीएम से की जाये.
सीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है, जिले में ऐसे 570 बच्चे महिला एवं बाल विकास द्वारा चिन्हित किये गये हैं. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को मानवीय आधार पर इन बच्चों में से एक-एक बच्चे को गोद लेकर उनकी पढ़ाई-लिखाई आदि का जिम्मा लेने के संबंध में निर्देश दिये. सीईओ श्री मिश्रा ने सभी जिला कार्यालयों को कोविड गाईडलाईन का पालन करने के लिए कहा. उन्होंने कार्यालयों के वॉशरूम स्वच्छ रखने के निर्देश दिये.
सहयोग - राजेश बैन जनसंपर्क कार्यालय भोपाल

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: