आँखों में आंसू न लायें, ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई करेगी सरकार - मुख्यमंत्री श्री चौहान

Category : मध्यप्रदेश | Sub Category : सभी Posted on 2022-01-14 22:08:56


आँखों में आंसू न लायें, ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई करेगी सरकार - मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल,14 जनवरी(विजय गुप्ता) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं संकट में साथ देने के लिये ही मुख्यमंत्री बना हूँ . 50 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान के लिये 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर राहत दी जायेगी. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील के ग्राम खिस्टोन में असमय वर्षा और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआयना करते समय यह बात कही.   प्रभावित फसलों को देखने मुख्यमंत्री श्री चौहान खेतों में पहुँचे. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाहर से फसलें हरी दिखती हैं पर खेत में अंदर जाकर देखो तो कुछ नहीं बचा है. प्रदेश में पृथ्वीपुर सहित जहाँ-जहाँ भी फसलों को नुकसान पहुँचा है, उसकी भरपाई की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को शीघ्रता से राहत राशि का भुगतान करायें.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेतों में फसल का जायजा लेने के बाद किसानों से चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि, ‘‘घबराना मत, मुसीबत का मिलकर मुकाबला करेंगे. आँख में आंसू मत लाना. सभी संकट से बाहर निकाल लूँगा. जहाँ-जहाँ भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करेगी. यदि फसल का 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है, तो 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर राहत राशि दी जायेगी. फसल बीमा का लाभ अलग से मिलेगा. साथ ही अल्पकालीन ऋण की वसूली स्थगित की जायेगी और अल्पकालीन फसल ऋण को मध्यकालीन ऋण में बदला जायेगा.’’
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनहानि के लिये 4 लाख, गाय-भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रूपये और छोटे पशुओं बछड़ा-बछड़ी, बकरा-बकरी तथा मुर्गा-मुर्गी के लिये भी राहत राशि दी जायेगी. यदि मकानों को क्षति हुई है, खपरेल को नुकसान पहुँचा है, तो इसके लिये भी मुआवजा राशि दी जायेगी.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम खिस्टोन में ओलावृष्टि से प्रभावित खेत के भ्रमण के दौरान पीड़ित महिला किसान को 50 हजार रूपये की राशि शीघ्रता से भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मड़िया हल्का के मबई ग्राम की महिला किसान श्रीमती मक्खन बाई रजक से कहा कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आपका भाई मुख्यमंत्री है. उन्होंने अधिकारियों को मक्खन बाई को 50 हजार रूपये सहायता राशि देने के निर्देश दिये.
विधायक सर्वश्री हरिशंकर खटीक, श्री अनिल जैन, श्री शिशुपाल सिंह यादव, श्री अखिलेश अयाची अन्य जन-प्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री मुकेश कुमार शुक्ला, आईजी श्री अनिल शर्मा उपस्थित थे.
सहयोग - बरारे और शैफाली तिवारी, जनसंपर्क विभाग

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: