14 जनवरी. चंडीगढ़. गुरूनामसिंह चढ़ूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी(एसएसपी) और बलबीरसिंह राजोवाल की संयुक्त समाज मोर्चा(एसएसएम) के बीच समझौता वार्ता करीब करीब टूट गई है. चढ़ूनी का दावा है कि उनकी पार्टी 50 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. राजोवाल के साथ समझौता कर 25 सीटों पर लड़ने को तैयार हैं पर वे बात नहीं मान रहे हैं. वे 9 सीटें ही देने को राजी हैं. राजोवाल की पार्टी सभी 117 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है. उनका ज्यादा जोर 90 सीटों पर रहेगा. पंजाब के मालवा, दोआब और माझा क्षेत्र में से मालवा पर ही सबका जोर है. ये दोनों केजरीवाल की आप को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले हैं. उसके बाद कांग्रेस का नंबर आऐगा.