नई दिल्ली, 10 जनवरी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर न्यायिक जांच कमेटी बनाने की घोषणा कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज इसकी अध्यक्षता करेंगे. कमेटी के सदस्यों में चडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, एनआईए के एक अधिकारी शामिल रहेंगे. एनआईए के आईजी और आईबी के अधिकारी भी कमेटी में रहेंगे. याद रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकारों की सभी जांच कमेटियों पर रोक के आदेश पहले ही जारी कर दिये थे. साथ ही कहा था कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मामले से संबंधित सारे कागजात व प्रमाण आदि अपने कब्जे में ले लें. इसके लिये चडीगढ़ के डीजीपी, और एनआईए के एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया था जिन्हें इस काम में मदद करनी थी.
प्रधान मंत्री की सुरक्षा में चूक को सुप्रीमकोर्ट ने गंभीरता से लिया था. इस मामले में एक वरिष्ठ वकील ने याचिका दायर की थी. उसका सुप्रीम कोर्ट ने आज निपटारा कर दिया.