नई दिल्ली, 8 जनवरी. चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. उत्तरप्रदेश में सात चरण में और मणिपुर में दो चरण में चुनाव होंगे. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा. चुनाव प्रक्रिया 14 जनवरी को उत्त्रप्रदेश के लिये प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करने से होगी. और सभी राज्यों की मतगणना एकसाथ 10 मार्च को करवाने के बाद खत्म हो जाएगी. इसी के साथ सातों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
चुनाव आयोग ने इसी के साथ 14 जनवरी से सभी प्रकार की रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. सारा प्रचार डिजिटल और इलेक्ट्रानिक माध्यमों से होगा. जनसंपर्क के लिये पांच पांच लोगों का समूह जा सकेगा. वो भी रात 9 बजे तक की यह काम कर सकेगा. 14 जनवरी को कोविड की स्थिति की समीक्षा के बाद रैलियों व सभाओं पर रोक को जारी रखने या खत्म करने के बारे में फैसला लिया जाएगा.
80 साल की उम्र के वृद्धजन, विकलांगों को डाक मतपत्र की सुविधा दी जाएगी. इससे वे घर से ही मतदान कर सकेंगे. उम्मीदवार नामांकन का काम भी डिजिटल माध्यम से पूरा कर सकेंगे. परिणाम के बाद किसी प्रकार की रेलियों की इजाजत नहीं रहेगी. विजेता दो लोगों के साथ विजय का प्रमाणपत्र ग्रहण कर सकेंगे.
चुनाव कार्य में लगे सभी लोगों को पहली पंक्ति के कोरोना वारियर का दर्जा रहेगा. उन्हें दोनों टीके लगाए जाएंगे. जिन्हें बूस्टर डॉज की जरूरत होगी उन्हें वह भी दी जाएगी. मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाएगा. केन्द्रों को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.
चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है.
उत्तर प्रदेश
मतगणना और परिणाम - 10 मार्च
कुल सात चरण में मतदान
पहला चरण 58 क्षेत्र मतदान की तारीख - 10 फरवरी
अधिसूचना की तारीख - 14 जनवरी
नामांकन की शुरूआत - 14 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 21 जनवरी
नामांकन की जांच - 22 जनवरी
नाम वापसी की तारीख - 27 जनवरी
....................
दूसरा चरण 55 क्षेत्र मतदान की तारीख - 14 फरवरी
अधिसूचना की तारीख - 21 जनवरी
नामांकन की शुरूआत - 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 28 जनवरी
नामांकन की जांच - 29 जनवरी
नाम वापसी की तारीख - 31 जनवरी
.................
तीसरा चरण 59 क्षेत्र मतदान की तारीख - 20 फरवरी
अधिसूचना की तारीख - 25 जनवरी
नामांकन की शुरूआत - 25 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 1 फरवरी
नामांकन की जांच - 2 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 4 फरवरी
..................
चौथा चरण 60 क्षेत्र मतदान की तारीख - 23 फरवरी
अधिसूचना की तारीख - 27 जनवरी
नामांकन की शुरूआत - 27 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 3 फरवरी
नामांकन की जांच - 4 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 7 फरवरी
......................
पांचवा चरण 60 क्षेत्र मतदान की तारीख - 27 फरवरी
अधिसूचना की तारीख - 1 फरवरी
नामांकन की शुरूआत - 1 फरवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 8 फरवरी
नामांकन की जांच - 9 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 11 फरवरी
.......................
छटवां चरण 57 क्षेत्र मतदान की तारीख - 3 मार्च
अधिसूचना की तारीख - 4 फरवरी
नामांकन की शुरूआत - 4 फरवरी
नामांकन की अंतिम तारीख 11 फरवरी
नामांकन की जांच - 14 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 16 फरवरी
....................
सातवां चरण 54 क्षेत्र मतदान की तारीख - 7 मार्च
अधिसूचना की तारीख - 10 फरवरी
नामांकन की शुरूआत - 10 फरवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 17 फरवरी
नामांकन की जांच - 18 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 21 फरवरी
...........................
पंजाब, 117 गोवा 40, और उत्तराखंड 70
मतदान की तारीख - 14 फरवरी, मतगणना और परिणाम - 10 मार्च
तीनों राज्यों में चुनाव एक चरण में
अधिसूचना की तारीख - 21 जनवरी
नामांकन की शुरूआत - 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 28 जनवरी
नामांकन की जांच - 29 जनवरी
नाम वापसी की तारीख - 31 जनवरी
.............................
मणिपुर 60 क्षेत्र मतगणना और परिणाम 10 मार्च
दो चरण में मतदान होगा
पहला चरण 6 जिले मतदान की तारीख - 27 फरवरी
अधिसूचना की तारीख - 1 फरवरी
नामांकन की शुरूआत - 1 फरवरी
नामांकन की अंतिम तारीख - 8 फरवरी
नामांकन की जांच - 9 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 11 फरवरी
.......................
दूसरा चरण 10 जिले मतदान की तारीख - 3 मार्च
अधिसूचना की तारीख - 4 फरवरी
नामांकन की शुरूआत - 4 फरवरी
नामांकन की अंतिम तारीख 11 फरवरी
नामांकन की जांच - 14 फरवरी
नाम वापसी की तारीख - 16 फरवरी
........................