ऊषा हीलियस पंखे - खूबसूरती और तकनीकी नवाचार का उचित संयोजन

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-11 10:20:55


ऊषा हीलियस पंखे - खूबसूरती और तकनीकी नवाचार का उचित संयोजन

ऊषा हीलियस पंखे - खूबसूरती और तकनीकी नवाचार का उचित संयोजन

- बिजली की बचत, अभिनव तकनीक और आधुनिक खूबसूरती आकर्षण का केन्द्र
नई दिल्ली. भारत का प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रैंड और पंखों में अग्रणी ऊषा इंटरनेशनल ने अपने सीलिंग पंखों के पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए हीलियस पंखों की पेशकश की है.
अब पंखे हमारी जरूरत के सामान से आगे बढ़कर घर की साज-सज्घ्जा (होम डेकोर) का हिस्सा बन गए हैं. भारत में उपभोक्ताओं द्वारा प्रीमियम पंखों की मांग बढ़ती जा रही है. यह हमारे घरों के आंतरिक हिस्सों की खूबसूरती का महत्वपूर्ण हिस्सा बनते जा रहे हैं. इसके अलावा भारतीय उपभोक्ता अब उन पंखों को पसंद कर रहे हैं, जो दिखने में आकर्षक और आधुनिक तकनीक से लैस हों और जो खूबसूरती और कार्यकुशलता का आदर्श संयोजन पेश करते हों.
अपनी तरह का अनोखा पंखा, हीलियस उच्च तकनीकी खूबियों के साथ आता है, जिसमें कमरे में आसानी से हवा फैलाने के लिए 3 डी एयरो डायनैमिक एबीएस ब्लेड लगाए गए हैं. यह सुपरहाई 260 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट के हिसाब से हवा फेंकता है. यह बिना किसी शोर के चलता है. हीलियस पंखे में लगाई गई उच्च टॉर्क वाली बीएलडीसी मोटर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, उच्च क्षमता, केवल 43 वॉट बिजली की खपत, गति नियंत्रण में सुधार और विश्वसनीयता सुनिश्चित करती है. यह पंखे दोनों दिशाओं में घूमने (बाय-डायरेक्शनल रोटेशन) में सक्षम है. ये पंखा चिलचिलाती गर्मी में घड़ी की सुई की विपरीत दिशा (एंटी-क्घ्लॉकवाइज) में घूमता है और ठंडी हवा नीचे फेंकता है. सर्दियों में यह घड़ी की सुई की दिशा (क्लॉकवाइज) में चलता है, जिससे कमरे में गर्म हवा आती है. अपनी इस विशेषता से यह पूरे साल इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल उपयुक्घ्त हैं. यह पंखे सुविधाजनक ढंग से चलाने के लिए पॉइंट-एनीव्घ्हेअर आरएफ रिमोट सिस्टम के साथ आते हैं.
ऊषा इंटरनेशनल में इलेक्ट्रिक फैंस और पंप्स डिविजन के प्रेसिडेंट श्री रोहित माथुर ने नए लॉन्च के बारे में कहा, “अत्याधुनिक हीलियस पंखों की पेशकश हमारे लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है. प्रीमियम पंखों का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब उपभोक्ता अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए अपने घरों को दिखने में खूबसूरत, स्टाइलिश और आधुनिक तकनीक के सामान से सजाना चाहतै हैं. लॉकडाउन में यह मांग और भी बढ़ गई क्योंकि महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते लोग घरों में ही रहे. इससे उन्हें अपने घर का लुक पूरी तरह बदलने का प्रोत्साहन मिला. ऊषा का हीलियस पंखा तकनीकी लिहाज से बेहतरीन है. अब ऊषा हीलियस उन उपभोक्ताओं के लिए एक आदर्श पसंद बन गया है, जो अपने विश्वसनीय ब्रैंड से शानदार और बेहतरीन प्रॉडक्ट चाहते है.”
ऊषा द्वारा पेश किए गए नए पंखे समकालीन रंगों, स्पार्कल ब्लू और स्पार्कल व्घ्हाइट में उपलब्ध हैं. इनका दाम 8490 रुपये रखा गया है. ये पंखे मोटर पर 4 साल की वॉरंटी के साथ मिलते हैं.
अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.ushafans.com/ पर जाएं।

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: