ग्लोबल स्टुडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा ईओ भोपाल

Category : बिजनेस, खेल, | Sub Category : सभी Posted on 2021-02-10 22:56:41


ग्लोबल स्टुडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा ईओ भोपाल

ग्लोबल स्टुडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा ईओ भोपाल
- 11 से 13 फरवरी के बीच आयोजित होगा वर्चुअल समारोह.
- जीएसईए इंडिया 2021 फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत भर के ईओ के 14 चैप्टरों की 28 टीमें लेंगी भाग.
- कोविड के चलते वर्चुअल होगा काम्पीटिशन.
   - GSEA इंडिया 2021 विजेता को GSEA 2021 के वैश्विक फाइनल में करना होगा 8 अन्य देशों के प्रतियोगियों से मुकाबला.
- ग्लोबल विजेता को मिलेगा डाॅलर 25,000 का नकद पुरस्कार.
- स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा GSEA 2021 के मुख्य भाषण के साथ GSEA शिखर सम्मेलन 2021 के फाइनल के रूप में आयोजित किया जाएगा.
भोपाल, 10 फरवरी, 2021. एंटरप्रेनरशिप ऑर्गनाइजेशन (ईओ) द्वारा आयोजित जीएसईए स्टार्टअप काम्पीटिशन का नेशनल राउंड 11 से 13 फरवरी के बीच भोपाल में आयोजित होगा. ईओ, भोपाल एआईसी-आरएनटीयू, भोपाल तथा अमेजन वेब सर्विसेस के साथ मिलकर इसकी मेजबानी करेगा. पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय जगत में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे छात्र इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं. ग्लोबल स्टुडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड्स के लिए इससे पहले स्थानीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था जिसमें लोकल लेवल पर 16 में से 12 स्टार्टअप को शॉर्टलिस्ट किया गया था, इनमें से हर स्तर पर 7 टीमें फाइनल में पहुंची थी. अलग अलग जगहों से फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सभी टीमें अपने चैप्टर से चयनित हुई हैं. नेशनल लेवल के फाइनल मुकाबले में देशभर के 14 चैप्टरों से कुल 28 टीमें भाग ले रही हैं.
सभी फाइनलिस्ट टीमों के लिए पहले बूटकैम्प सेशन रखा गया है, जिसमें उन्हें व्यवसाय से जुड़ी कई अहम बातें बताई जाएंगी, जो उनकी क्षमता को और निखारेंगी. इसके बाद 28 टीमें टॉप 5 में जगह बनानें के लिए प्रतियोगिता करेंगी और इन्हीं टॉप 5 टीमों से देश की सबसे बेहतरीन टीम चुनी जाएगी, जिसे ग्लोबल लेवल के फाइनल में 8 देशों के युवा उद्यमियों के साथ प्रतियोगिता करने का मौका मिलेगा.
ईओ भोपाल की चैप्टर प्रेसीडेंट सुश्री निधि अग्रवाल ने कहा कि भोपाल के लिए इस तरह के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी करने का यह एक शानदार अवसर हमें मिला है और हम सभी इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुभव लाने की कोशिश कर रहे हैं.
AISECT ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष और GSEA भोपाल के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि नेशनल फाइनल में शामिल हो रहे प्रतियोगियों को सीखने के बेहतरीन अवसर प्रदान करने व उन्हें पुरस्कृत करने के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े बेहतरीन ज्यूरी मेंबर आमंत्रित किये हैं. प्रतियोगिता के शीर्ष 3 विजेताओं को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार व 50 हजार रूपये के नकद पुरस्कार मिलेंगे. साथ ही अन्य शीर्ष 10 विजेताओं 10-10 हजार रूपये के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे.
प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए, श्री रजनीकांत, जीएसईए विशेषज्ञ दक्षिण एशिया क्षेत्र, ईओ ने कहा कि जीएसईए ईओ के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक रहा है, जो पूरे क्षेत्र में स्टूडेंट स्टार्टअप के साथ सक्रिय रूप से जुड़ता है, उन्हें अनुभवी व्यापार मालिकों से मिलने और सीखने का अवसर प्रदान करता है. पिछले कुछ वर्षों में इसके प्रभाव में लगातार वृद्धि हुई है.
सुश्री स्मिता वल्लूरुपल्ली, जीएसईए विशेषज्ञ - ईओ दक्षिण एशिया, ने कहा कि इस वर्ष पूरे फिनाले का आयोजन वस्तुतः सोशल मीडिया पर एक विशेष उपस्थिति के साथ किया जा रहा है और छात्र और स्टार्टअप समुदाय के दर्शकों के लाभ के लिए पूरे आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग की गई है.
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जबकि हर स्तर में विजेताओं को मेडल भी मिलेगा. वैश्विक स्तर के विजेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें कैश प्राइज भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें व्यवसाय से जुड़े उत्पाद और सेवाएं भी दी जाएंगी ताकि भविष्य में वो अपनी क्षमता को और निखार सकें और व्यवसाय करने में उन्हें मदद मिले. विजेताओं को जनसंपर्क और तकनीकि सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी.
जी.एस.ई.ए. संस्था युवा उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जानी जाती है. इस समारोह में कई जाने-माने उद्यमी युवा उद्यमियों से मिलते हैं और उनके साथ करियर से जुड़ी कई अहम बातें साझा करते हैं, जो उन्हें आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद करती हैं. 61 देशों के 14,000 से ज्यादा सफल उद्यमी इस संस्था का हिस्सा हैं.
भोपाल वर्टिकल चेयर सिद्धार्थ चतुर्वेदी एवं ईओ, भोपाल चेयर निधि अग्रवाल ने आगे बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के लिए अलग-अलग जजों की टीम रखी गई है. सेमीफाइनल में बिलेनियम दिवास प्रा. लि. के डायरेक्टर और को. फाउंडर भावेश कोठारी, अंकित माछर, डॉ. राखी शर्मा, देबाशीष चक्रवर्ती और अनिका भास्कर सहित कुल 15 जज की टीम युवा उद्यमियों की प्रतिभा का आंकलन करेगी. वहीं फाइनल में अनिल जोशी, भूषण गजारिया, स्वेन वेगनर, अंकुर जैन, आर. नटराजन, संकेत लामिछाने और संजय झुंझुंनवाला बेहरतरीन युवा उद्यमियों में से सबसे बेहतरीन युवा उद्यमी का चयन करेंगे.
क्या है जीएसईए?
ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स (जीएसईए) सेंट लुइस यूनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा 1998 में स्थापित एक उद्यमी संगठन कार्यक्रम है. इसके द्वारा 61 देशों में उन छात्रों के लिए इंटरनेशनल लेवल पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हुए अपना बिजनेस चलाते हैं. इस प्रतियोगिता में नामांकित विद्यार्थी लोकल व नेशनल लेवल को काम्पीटिशन की एक सीरिज में दुनिया भर के विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धा करते हैं.
वहीं एंटरप्रेनरशिप ऑर्गनाइजेशन (ईओ) उन छात्रों को समर्थन देता है, जिन्हें अपने बिजनेस को सफलता के अगले स्तर तक ले जाने के लिए जरूरी मार्गदर्शन, मान्यता और कनेक्शन की आवश्यकता होती है.

Contact:
Editor
ओमप्रकाश गौड़ (वरिष्ठ पत्रकार)
Mobile: +91 9926453700
Whatsapp: +91 7999619895
Email:gaur.omprakash@gmail.com
प्रकाशन
Latest Videos
जम्मू कश्मीर में भाजपा की वापसी

बातचीत अभी बाकी है कांग्रेस और प्रशांत किशोर की, अभी इंटरवल है, फिल्म अभी बाकी है.

Search
Recent News
Leave a Comment: